Top News

निर्माण धीन प्लाई ओवर ब्रिज से गिरा मजदूर।

अनूपपुर जिला नगर में निर्माण धीन प्लाई ओवर ब्रिज से आज लगभग दोपहर के समय रेलवे फाटक में चल रहे फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के दौरान एक मजदूर गिर जाने से उसे गंभीर चोटे लगी है जिसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर किया गया है जानकारी के दौरान गटर लॉन्चिंग का काम काफी तेजी से चल रहा है। लोहे की गाटर जोड़ने का काम के दौरान साफ तौर पर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है जहां पर बिना सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के मजदूर अलग-अलग पाली में काम करते नजर आते हैं जिसके चलते सुरक्षा मानको को दरकिनार कर एन ये कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा काम कराया जा रहा है। उक्त फर्म का मालिक बिभोर मिश्रा दिल्ली में बैठकर अनूपपुर रेलवे साइड पर काम करा रहा है।

फ्लाईओवर निर्माण में घायल हुआ राजू ताम्रकार को अंदुरूनी चोट लगी है। उसके सहयोगी ने बताया कि ऊपर चढ़ने के दौरान रस्सी खींचने के चलते उसका शरीर अनियंत्रित हुआ जिसके चलते नीचे आ गिरा। इस दौरान उसके दाहिने हाथ में काफी छोटे लगी है।
Previous Post Next Post