Top News

विभागीय अधिकारियों की जांच टीम का किया गया गठन, स्कूल परिसर की जांच करते हुए छात्रावास और बाल कल्याण समिति से लगे आरोपों पर स्कूल संचालक से जानकारी ली।

बाल कल्याण समिति के आरोपों की जांच में स्कूल पहुंची तीन विभागीय प्रशासनिक टीम।

महिला बाल विकास विभाग के साथ डीइओ, डीपीसी ने स्कूल परिसर का लिया जायजा, पूर्व में समिति छात्रावास सहित अन्य स्कूली दस्तावेजों को ले गई है साथ। 

रिपब्लिक न्यूज़।।

अनुपपुर जिला मुख्यालय के बिजुरी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 6 में संचालित संत जोसेफ मिशन स्कूल में 29 मार्च को बाल विकास कल्याण समिति भोपाल व अनूपपुर की टीम के साथ महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर द्वारा की गई जांच और वहां पाई गई आपत्तिजनक सामग्रियों पर जांच अधिकारियों द्वारा मीडिया को दिए गए बयान के बाद यह स्कूल जिला से लेकर प्रदेश स्तर तक सुर्खियों में आ गया। जिसके बाद 2 अप्रैल को जिला प्रशासन के निर्देश में तीन विभागीय अधिकारियों की गठित टीम ने स्कूल परिसर की जांच करते हुए छात्रावास और बाल कल्याण समिति से लगे आरोपों पर स्कूल संचालक से जानकारी ली।

हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की जांच पड़ताल देर शाम तक जारी रही। लेकिन सवाल यह है कि जब बाल विकास कल्याण समिति भोपाल की टीम ने महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर की टीम के साथ जांच की और आपत्तिजनक सामग्रियों के पाए जाने पर खुले तौर पर मीडिया के सामने अवैध रूप से स्कूल संचालन के आरोप लगाते हुए बयान दिए तो क्या अब जिला प्रशासन उन बयानों के आधार पर सम्बंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी? या फिर जांच पड़ताल की कार्रवाई में मामले को ठंडे बस्ते में डाल देगी। फिलहाल अधिकारियों की टीम ने कहा है कि अभी जांच जारी है, कुछ दस्तावेज मिल गए हैं, कुछ बाद में स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए जाने आश्वासन दिए हैं।

Previous Post Next Post